मध्यप्रदेश में बीना और जुन्नारदेव को नया जिला बनाने की कवायद के बीच अब बुंदेलखंड की हटा तहसील को जिला बनाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। काफी समय से चल रही हटा को जिला बनाने की मांग अब मुख्यमंत्री मोहन यादव तक पहुंच गई है। इस संबंध में भाजपा विधायक उमादेवी खटीक ने पत्र लिखा है। बीना के बाद हटा दूसरा जिला बन सकता है।
विकास के लिए जरूरी है नया जिला
बुंदेलखंड के दमोह जिले की हटा तहसील को जिला बनाए जाने की मांग काफी समय से चल रही है। इसे लेकर भाजपा विधायक उमादेवी लालचंद खटीक ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है। उमा देवी ने कहा कि हटा तहसील पिछड़ी हुई है और इसके विकास के लिए इसे जिला बनाया जाना चाहिए। उमा देवी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाई थी, यह मांग अब तक लंबित है। हटा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है। यहां से उमादेवी खटीक भाजपा की टिकट पर लगातार तीसरी बार विधायक चुनी गई है।
बक्सहवा-शाहगढ़ को जोड़कर बनाएं जिला
उमा देवी ने सुझाव भी दिया कि हटा को इस क्षेत्र से लगे छतरपुर जिले के बक्सवाहा और सागर जिले के शाहगढ़ क्षेत्र को जोड़कर एक जिला बनाया जाना चाहिए।
नया जिला बीना बनेगा या खुरई
सागर जिले के बीना को नया जिला बनाने की हलचल तेज हो गई है। कुछ ही दिनों में बीना विधानसभा के उपचुनाव होने वाले है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि बीना को नया जिला बनाया जा सकता है। इसे लेकर पड़ोसी तहसील खुरई में आंदोलन शुरू हो गया है। वहां के लोग खुरई को नया जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। खुरई में जमकर प्रदर्शन भी हुआ। वहीं बीना में भी डेञ़ माह से लगातार धरना प्रदर्शन नए जिले की मांग को लेकर चल रहा है। बीना में 1967 से जिला बनाने की मुहिम शुरू हुई थी। बीना में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था, लेकिन उनके पिताजी के निधन के कारण निरस्त कर दिया गया।
Comments (0)