नर्मदापुरम जिले के बाबई-(माखननगर) मोहासा में औद्योगिक जोन बनेगा। इसमें ताप-नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की इकाई के उपकरण बनाने के उद्योग लगेंगे। इससे 10 हजार को रोजगार मिलेगा। मुरैना के सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में फुटवेयर एंड ऐसेसरीज क्लस्टर डेवलपमेंट पार्क विकसित होगा। 3500 को रोजगार मिलेगा।
कैबिनेट बैठक में लिए निर्णय
नीमच और जावद तहसील के 465 गांवों को सिंचाई व पीने का पानी मिलेगा। जावद-नीमच दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से 1 लाख 600 हेक्टेयर में सिंचाई होंगी।इसमें नीमच के 253 व जावद के 212 गांवों को शामिल किया है। मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिए।
सीतापुर में फुटवेयर क्लस्टर बनेगा
मुरैना जिले के सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में 111.4 करोड रुपए से 161.7 एकड़ में फुटवेयर एंड ऐसेसिरीज क्लस्टर डेवलपमेंट पार्क विकसित किया जाएगा। इसमें फुटवेयर क्षेत्र की औद्योगिक इकाई को अवसर मिलेंगे। 2300 करोड़ के निवेश की संभावना है। 3500 को रोजगार मिलेगा। इन औद्योगिक इकाइयों में लेदर फुटवेयर, बैग्स, बैल्ट, जैकेट, गारमेंट, लेदर एसेसरीज जैसे कि वॉच स्ट्रैप, नॉन-लेदर फुटवेयर एवं लेदर से संबंधित उत्पाद तैयार होंगे।
अगली कैबिनेट बैठक महेश्वर में
कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों से चर्चा की। इसमें लोकमाता अहिल्या देवी के 300वें जन्मोत्सव वर्ष के दौरान उनके जन-कल्याण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर यह तय किया गया कि अगली कैबिनेट बैठक खरगोन जिले के महेश्वर में होगी।
Comments (0)