MP NEWS - कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप कहा था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ। बीजेपी के तमाम बड़े नेता खड़गे के बयान पर हमलावर हैं। ( MP NEWS ) इसे लेकर अब मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि, वो अपनी बातों में इतना ज़हर कहां से लाते हैं, क्या वो 10 जनपथ पर रिचार्ज कराने जाते हैं। गृहमंत्री ने आगे कहा कि, कांग्रेस की विचारधारा ही जहरीली है और ये चर्चाओं में रहने के लिए ही ऐसे अनर्गल बयान देते हैं।
खड़गे जी आखिर इतना जहर कहां से लाते हैं
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि, खड़गे जी आखिर इतना जहर कहां से लाते हैं। कांग्रेस की मानसिकता जहरीली है और इनकी संस्कृति भी जहरीली है। बोलने को लेकर ही राहुल गांधी को सजा हुई, बोलने को लेकर ही दिग्विजय सिंह पर आरोप तय हुए। ये लोग चर्चाओं में रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं। कांग्रेस की विचारधारा ही जहरीली होती जा रहे हैं।
मोदी जी ने भारत के मान को विश्व में बढ़ाया है
उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आगे कहा कि, अमृत महोत्सव, गुड गवर्नेंस के जनक पीएम मोदी के लिए इस तरह की जहरीली बात करना इनको शोभा नहीं देता। मोदीजी ने भारत के मान को विश्व में बढ़ाया है। भारत और पूर विश्व मोदीजी के नाम पर गौरवान्वित होता है।
दिग्विजय कांग्रेस को इकट्ठा करते है और जहरीले बोल बोलते हैं
वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से ये कहना कि, वो कांग्रेस जोड़ने निकले हैं, इसे लेकर भी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखा हमला किया। उन्होने कहा कि, दिग्विजय सिंह जो भी बोल रहे हैं पहले से बोलते आएं हैं, लेकिन कमलनाथ नहीं समझ रहे हैं। उनकी सभा में कोई नहीं आता। वो कांग्रेस को इकट्ठा करते है और जहरीले बोल बोलते हैं।
ये भी पढ़ें - पहलवानों के विरोध के बीच WFI प्रमुख बृजभूषण ने पोस्ट किया वीडियो, कहा- ऐसा जीवन जीने के बजाय मैं चाहूंगा कि मौत मुझे…
Comments (0)