मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राजधानी स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रेप, मर्डर, के मामले सामने आ रहे हैं। पटवारी ने कहा- भोपाल के स्कूल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ। उसका संचालक बीजेपी से जुड़ा है। इसलिए बुलडोजर की बात नहीं की जा रही, और कोई होता तो अब तक उसका घर टूट चुका होता।
संगठन को मजबूत कर आइडियोलॉजी पर काम करेंगे
उन्होंने कहा कि 3 महीने पहले विधानसभा मे बड़ी हार के बाद पूरी कांग्रेस ने एकजुटता से चुनाव लड़ा। नतीजे डबल डिजिट में सीटें आ जाएं तो आश्चर्य मत करना। अब हमारा काम संगठन को मजबूत करना है। हमारी क्या कमियां हैं उनमें सुधार करेंगे। साथ ही उन्होंने संगठन में बड़े बदलाव के भी संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि हम 3-4 बार चुनाव हारे, हर चीज के लिए भाजपा को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। हम में भी कमियां हैं, आने वाले 3-4 साल उन्हें ठीक करेंगे। पटवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत कर आइडियोलॉजी पर काम करेंगे।
बागी विधायकों के कार्रवाई के मूड में पटवारी
पीसीसी चीफ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले विधायकों के खिलाफ भी कार्रवाई के मूड में नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा नहीं देने पर वे क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस के 2 MLA के खिलाफ पार्टी लीगल एक्शन लेगी। बता दें कि कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल होने के बाद भी विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
Comments (0)