Army jawan died : जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ के शराब पीने के बाद सेना के जवान समेत तीन लोगो की मौत हो गई जिसे लेकर शारब बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है साथ की धारा 304 के तहत गिरफ्तार किया है और न्यायिक जांच में जेल भेज दिया गया है दरअसल रोगदा गांव में 15 मई सोमवार की सुबह परसराम साहू ने गांव के किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू से शराब ली थी और सेना के जवान नन्दलाल कश्यप, उसके साला सतीश कश्यप के साथ शराब पी थी।
Army jawan died शराब पीते ही तीनों बेहोश हो गए थे, इस वक्त वहां परसराम साहू का बेटा सूरज मौजूद था। डॉक्टर ने तीनों परसराम साहू, सेना के जवान नन्दलाल कश्यप और उसके साले सतीश कश्यप को मृत घोषित कर दिया था।तक परसराम साहू के बेटे सूरज साहू ने बताया है कि रविवार की रात उसके पिता परसराम, सेना के जवान नन्दलाल कश्यप की दुकानदार से विवाद हुआ था। दोनों ने दुकानदार हरप्रसाद साहू को शराब में पानी मिलाने की बात कही थी, सूरज का कहना है कि इसी वजह से दुकानदार हरप्रसाद के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है,
इसके लिए जांच के लिए बिसरा भेजा जाएगा। तीनों व्यक्ति के शवों का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों की टीम ने की है, पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन तीनों के पेट में एक ही तरह के कंडीशन मिले हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा। इतना जरूर है कि बिसरा की जांच के बाद ही तीनों की मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
Imran Khan को कोर्ट से नहीं मिली राहत, पाकिस्तान की अदालत ने जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षितhttps://ind24.tv/imran-khan-did-not-get-relief-from-the-court-pakistan-court-reserved-decision-on-bail-plea/
Comments (0)