CG News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को जिला मुख्यालय बीजापुर में ईडी व भाजपा का पुतला दहन किया गया. कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस व राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है. भाजपा कांग्रेस से सीधे मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है.
BJP CONGRESS
आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए भाजपा के पास केवल ईडी और आईटी का ही सहारा है.इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, सांसद प्रतिनिधि वेणु गोपाल राव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंगालूर के अध्यक्ष मंगल राना, प्रवक्ता सालिक नागवंसी, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, युवा कांग्रेस के
CG News : प्रदेश सचिव एवं विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम, जनपद अध्यक्ष बोधि ताती, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र हेमला, पार्षद सोनमती ताती, पार्षद ललिता झाड़ी,पार्षद साहिल तिग्गा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कामेश मोरला सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
पुलिस लाइन मुख्यालय में पेश हुए Imran Khan, विरोध प्रदर्शन में पंजाब के पाकिस्तान में 1000 लोग गिरफ्तारhttps://ind24.tv/imran-khan-appeared-in-police-line-headquarters-1000-people-arrested-in-protest-in-punjab-pakistan/
Comments (0)