मप्र लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के परिणाम आने के बाद महीनों से इंटरव्यू का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। एमपीपीएससी ने 31 भर्ती परीक्षा के होने वाले साक्षात्कार का शेड्यूल जारी कर दिया है।
आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2022, दिसंबर 2024 में आयोजित की थी, जिसके इंटरव्यू मार्च-अप्रेल-2025 में लिए जाएंगे। इसके अलावा राज्य वन सेवा, व्याख्याता, बीमा चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य पदों पर भी इंटरव्यू के बाद भर्ती की जाएगी। आयोग के अधिकारियों के मुताबिक कुछ इंटरव्यू की तारीख तय कर दी है, वहीं कुछ की बाकी है। जल्द ही इनकी तारीख भी तय कर दी जाएगी।विस्तृत विवरण आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
मप्र लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के परिणाम आने के बाद महीनों से इंटरव्यू का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। पीएससी ने साक्षात्कार का शेड्यूल जारी कर दिया है।
Comments (0)