मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक के बाद एक शिकायतें सामने आने के बाद तुकोगंझ थाना पुलिस ने मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी की एक महिला और पुरुष यानी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बेरोजगारों से लाखों रुपए ठगी करके भागने की तैयारी में थे। शिकायत करने के बाद पीड़ितों ने खुद आरोपियों को बैठक के लिए बुलाया और पीछे से पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल, मौके पर पुहंची पुलिस ने दोनों आरोपी महिला पुरुष को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
कंपनी द्वारा कहा जाता था कि डाउनलोडिंग करने पर रुपए मिलेंगे। कंपनी ने रुपए जमा कर कर्मचारियों की आइडी बना दी। लोगों को कुछ महीनों तक से रुपए दिए भी, लेकिन अचानक रुपए देना बंद कर दिए।
Comments (0)