छत्तीसगढ़ में एक तरफ भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। प्रदेश के 12 जिलों में आज बारिश के आसार हैं, जबकि राजधानी रायपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
रायपुर में पड़ रही भीषण गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल को रायपुर में दिन के समय आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
Comments (0)