महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार सुबह 7:30 बजे से मतदान जारी है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई एक्टर वोट देने पहुंचे। अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और वोट डाला। इस दौरान एक युवती ने अक्षय कुमार से मदद के लिए गुहार लगाई।
अक्षय कुमार मतदाताओं से की मतदान की अपील
अक्षय कुमार ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत की। एक्टर ने कहा, “आज बीएमसी के लिए मतदान हो रहा है। मुंबईवासी होने के नाते आज रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है।” उन्होंने मुंबई के लोगों से बड़ी संख्या में बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की। अक्षय बोले, “अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है, तो सिर्फ बातें नहीं, बल्कि वोट डालना जरूरी है।” वहीं, ट्विंकल ने वोटिंग के बाद कहा, “वोट देना हमें थोड़ा नियंत्रण और ताकत देता है। इससे हमें अपनी कहानी तय करने का मौका मिलता है।” उन्होंने यह भी कहा कि वह आदत के तौर पर हर चुनाव में मतदान करती हैं।
मदद करने का दिया भारोसा
अक्षय जब वोट डालर अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी एक युवती ने अक्षय से लगाई गुहार बोली उसके पिता कर्ज में डूबे हुए हैं। आर्थिक मदद करने की अपील। अक्षय कुमार ने रुककर उनकी बात सुनी, मदद करने का दिया भारोसा और अपना फोन नंबर उनकी टीम के साथ शेयर करने को कहा। एक्टर की इस बात ने फैंस का दिल जीत लिया है।
Comments (0)