त्रिपुरा में इस्कॉन की तरफ से आयोजित भगवान जगन्नाथ के उल्टा रथ यात्रा उत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें हाईटेंशन तार के संपर्क में आने के बाद एक रथ में आग लग गई। जिससे दो मासूम बच्चों समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 15 लोग बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे को लेकर पीएम मोदी की तरफ से भी दुख जताया गया और मृतकों के लिए पीएम ने 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पीएमओ की तरफ से ये जानकारी दी गई।
पीएमओ की तरफ से पीएम मोदी के हवाले से ट्वीट किया गया, उल्टा रथयात्रा के दौरान कुमारघाट पर हुआ हादसा दुखद है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना, घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है
त्रिपुरा में इस्कॉन की तरफ से आयोजित भगवान जगन्नाथ के उल्टा रथ यात्रा उत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें हाईटेंशन तार के संपर्क में आने के बाद एक रथ में आग लग गई। जिससे दो मासूम बच्चों समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 15 लोग बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे को लेकर पीएम मोदी की तरफ से भी दुख जताया गया और मृतकों के लिए पीएम ने 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पीएमओ की तरफ से ये जानकारी दी गई।
Comments (0)