लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की तारीख नजदीक आने से चुनावी सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं। नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष करने में लगे हुए है। भाजपा के परिवारवाद के आरोप पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि, जो गपोड़ी हैं, चालबाज हैं, गप्पबाज हैं, गालबाज हैं, जुमलेबाज हैं, वो देश को परिवारवाद से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं।
वहीं कुछ दिन पहले हरीश रावत ने अपनी ही पार्टी को आलसी और सुस्त बताया था। इस पर पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि, उनके इस बयान का प्रभाव पड़ा है। उन्होंने पार्टी का सिपाही होने के नाते आह्वान किया था कि, कांग्रेस के नेताओं को सुस्ती तोड़कर चुस्त बनना होगा। तभी हम दूसरों के लिए उदाहरण बन सकेंगे। बीजेपी ने उनकी जो जगह ली है, उसे कांग्रेस को वापस लेना है. कांग्रेस को ये जगह केवल हरिद्वार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लेनी है, जिसका असर पूरे देश में हो रहा है।
Comments (0)