हाल ही में कर्नाटक में हुई जैन मुनि की निर्मम हत्या पर जहां जैन समाज ने पूरा देश बंद करने का फैसला लिया है तो वहीं राजनीतिक पार्टियां भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान भी सामने आया हैं। सीएम ने कहा कि, यह बहुत ही दुखद है। अहिंसा परमो धर्मा, जियो और जीने दो उसके ध्वजवाहक जो हमारे जैन संत थे। उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करना यह क्रुतम अपराध है। अपराधी किसी भी कीमत पर बचना नहीं चाहिए ।
अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, मैं कर्नाटक की सरकार से कहूंगा किसी भी कीमत पर अपराधी छोड़े ना जाए। ये केवल जैन संतों का सवाल नहीं है। जैन संत पूज्यनीय है। त्याग के अनुपम उदाहरण है। उनका कुछ नहीं है, वह तो लोक कल्याण के लिए काम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, यह देश के विश्वास का अपमान है। संतों के विश्वास का कत्ल किया गया है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
विपक्ष पर सीएम शिवराज का तंज
वहीं देश में विपक्ष के एकजुट होने पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी जी की लोकप्रियता इतनी जबरदस्त है कि, अलग-अलग राज्यों में एक दूसरे को पानी पी-पी कर गाली देने वाले, आपस में लड़ने वाले, अब दिल्ली में दोस्ती कर रहे हैं, क्योंकि मोदी जी रहे तो जो उन्होंने काले कारनामे किए हैं वो किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं। इसलिए जो दागदार है , वह एक साथ एकत्रित हो रहे हैं। पीएम मोदी की समर्थन की बाढ़ देखकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि, अभी दूल्हा तय हुआ नहीं और फूफा नाराज हो गए। आपने बीच में देखा होगा नीतीश जी कहा कि, मैं इंडिया से सहमत नहीं हूं, लालू जी कुछ कह रहे हैं। अभी बिना दूल्हे की बारात में फूफा नाराज हुए हैं कल क्या होगा?
Comments (0)