कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने हिजाब पर बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया है। सीएम सिद्धारमैया ने इसे लेकर कहा कि, सभी को अपनी पंसद का खाना और पहनने का अधिकार है, इसलिए इसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाता है।
हिजाब पर लगा प्रतिबंध हुआ खत्म
सीएम सिद्धारमैया ने आगे कहा कि, युवतियां हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने के लिए जा सकती है। इस प्रकार के मुद्दों का इस्तेमाल वोट के लिए नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि, भोजन और पोशाक व्यक्तिगत विषय है। मैं इसमें बाधा नहीं डाल सकता। सीएम के इस फैसले का बीजेपी ने विराध किया है। पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि, किसी ने भी उनसे हिजाब केस को वापस लेने की मांग नहीं की थी।
जनता सिखाएगी सबक - पूर्व सीएम
राज्य से हिजाब हटाने के बाद सीएम सिद्धारमैया भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गये हैं। बीजेपी के सीनियर नेता व पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि, किसी ने भी उनसे हिजाब केस को वापस लेने की मांग नहीं की थी। सभी समुदाय एक साथ हैं। इसमें अदालत का निर्णय है कि, सभी स्कूल-कॉलेज में एक जैसी पोशाक होनी चाहिए। पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, सीएम सिद्धारमैया ने मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए ऐसा निर्णय लिया है। मैं इसकी निंदा करता हूं। उनको तुरंत फैसला वापस लेना चाहिए। आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
Comments (0)