पंजाब कांग्रेस के नेताओं में आपस में तकरार बढ़ती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने एक दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए उन्हें कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। इसको लेकर अब सिद्धू को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की गई है। ये पोस्ट उनके समर्थकों की तरफ से की गई है।
पोस्ट में लिखा है, "बाजवा साहब, हम कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूछना चाहते हैं कि पंजाब कांग्रेस के कार्यक्रमों में न तो हमें और न ही नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया जाए। अगर हमने कांग्रेस की बेहतरी के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के निमंत्रण पर रैली की और 8 हजार से ज्यादा की भीड़ जुटाई तो हमें प्रोत्साहित करने के बजाय हमें बुरा क्यों कहा जा रहा है? हम पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के उत्थान के लिए दिन-रात लगे हुए हैं."
पंजाब कांग्रेस के नेताओं में आपस में तकरार बढ़ती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने एक दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए उन्हें कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। इसको लेकर अब सिद्धू को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की गई है। ये पोस्ट उनके समर्थकों की तरफ से की गई है।
Comments (0)