हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को स्थानीय पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया है। राहुल गांधी को इंफाल एयरपोर्ट के आगे विष्णुपुर चेकपोस्ट पर रोका गया है। इंफाल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे चुराचांदपुर जा रहे थे।
राज्य सरकार ने राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर से जाने की दी सलाह
राहुल गांधी से राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर से जाने को कहा है। लेकिन वो हवाई मार्ग से जाने को तैयार नहीं हैं और रोड से ही जाना चाहते हैं। राज्य सरकार को इस बात का डर है कि सड़क पर रास्ते में मणिपुर की महिलाएं विरोध प्रदर्शन में खड़ी हैं। ऐसे में कोई अनहोनी घट सकती है। इसी वजह से राज्य सरकार उन्हें हेलीकॉप्टर से जाने की सलाह दे रही है।हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार, 29 जून को इंफाल पहुंचे हैं। राहुल गांधी दो दिनों तक हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करेंगे और अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों में भी जाएंगे। इसके साथ ही उनका इंफाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से भी मिलने का कार्यक्रम है। कुछ वक्त में वो हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगे।Read More: 13 जुलाई तक इंतजार करना चाहिए, समान नागरिक संहिता पर बोले केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
Comments (0)