उत्तर प्रदेश की मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि, सीएम योगी ने उनके खिलाफ की गई लैंगिक टिप्पणी के लिए कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की अपमानजनक टिप्पणी पर बीजेपी ने कहा है कि, कांग्रेस ने महिलाओं के प्रति “अनादर” दिखाने में “नया निचला स्तर” छू लिया है।
सीएम योगी ने मेरी ओर से सही उत्तर दिया
हेमा मालिनी ने कहा कि, बीजेपी महिलाओं का सम्मान करती है, जबकि विपक्ष “अलग तरह से सोचता है। मथुरा के लिए अपनी योजना बताते हुए बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि, वह आगामी लोकसभा चुनाव में सात लाख वोटों से जीतेंगी। कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं के खिलाफ लैंगिक टिप्पणी पर हेमा ने कहा कि, उनके नेता ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ जैसे नारे देते हैं?
उन्होंने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी जी कहते हैं ‘नारी तू नारायणी’, यही हमारी सोच है। उनकी (विपक्ष की) सोच अलग है। सीएम योगी ने मेरी ओर से सही उत्तर दिया कि, यह ‘मातृशक्ति’ का अपमान है।
मथुरा के लिए मैंने जो सपने देखे हैं, वे...
बीजेपी नेता ने अपने बयान में आगे कहा कि, मथुरा के लिए मैंने जो सपने देखे हैं, वे अभी पूरे नहीं हुए हैं। मैं इसे एक खूबसूरत धार्मिक और पर्यटन स्थल बनाना चाहती हूं। यहां खूबसूरत मंदिर हैं। हमारे यहां बहुत सारे स्थान हैं, जहां भगवान कृष्ण ने लीला की है। मैं यरूशलेम गई जहां ईसा मसीह का जन्म हुआ था। वे अपनी सड़कों को बहुत अच्छी तरह बनाए रखते हैं। वहां किसी को परेशानी नहीं होती। अभिनेत्री हेमा ने आगे कहा कि, मैं अपनी तरफ से पूरी इसी तरह की कोशिश करती हूं।
मैं मथुरा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हूं
उन्होंने कहा कि, पानी और बिजली जैसी बुनियादी जरूरतें पहले ही मुहैया कराई जा चुकी हैं। चौरासी कोस परिक्रमा सबसे महत्वपूर्ण है। उसके लिए रोडमैप तैयार है। नितिन गडकरी जी इस प्रोजेक्ट को करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही बीजेपी उम्मीदवार ने आगे कहा कि, मैं मथुरा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हूं। अगर आप मुझे कोई और सीट दे दें तो मुझे कोई दिलचस्पी नहीं होगी।
Comments (0)