Siddaramaiah will be CM कर्नाटक में बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छूते हुए शानदार जीत दर्ज की है। कांग्रेस की जीत के बाद से ही ये अटकले तेज हो गई थी कि सीएम पद की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश के दिग्गज नेता सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार दोनों ही सीएम के रेस में थे।
दरअसल कांग्रेस ने तय किया कि 2024 को देखते हुए ओबीसी के कुरुबा समाज से आने वाले सिद्धारमैया सीएम बनें. उनके साथ वोक्कालिगा समाज के डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम हों. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस किसी दिग्गज नेता को नाराज नहीं करना चाहती. सिद्धारमैया लोकप्रियता में भले ही बीस बैठ रहे हों लेकिन ज्यादा विधायकों का समर्थन डी के शिवकुमार को हासिल है.
Siddaramaiah will be CM वहीं अब सीएम का चेहरा साफ़ होते हुए दिख रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार सिद्धारमैया को सीएम की खुर्सी मिलेगी। वहीं डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा इसी बीच ये भी खबर आ रही है कि जिस होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है उस होटल के बाहर सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार के सर्मथकों के बीच तकरार देखने को मिली है। दोनों नेताओं के समर्थकों ने होटल के सामने जमकर नारेबाजी की है।
भारत ने समुद्र में दिखाई अपनी ताकत, नौसेना ने Brahmos Supersonic Cruise Missile का किया सफल परीक्षणhttps://ind24.tv/india-showed-its-strength-in-the-sea-navy-successfully-tested-brahmos-supersonic-cruise-missile/
Comments (0)