प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बिपक्षी दलों की एकजुट बैठक को परिवारवादी और भ्रष्टाचारियों का सम्मलेन बताया !
प्रधानमंत्री ने I.N.D.I.A (The Indian National Developmental Inclusive Alliance) को बताया भ्रष्टाचारियों का सम्मलेन –
हाल ही में बेंगलोर में हुई बिपक्ष की एकजुट बैठक में देश की तमाम राजनीतिक दलों ने एक साथ आकर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए योजना बनाते हुए एकता दिखाई और उन्होंने एक बात पर सहमति जताई कि अगले चुनाव में कैसे भी करके भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है !
जिसके लिए उन्होंने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A (the Indian national developmental inclusive alliance) रखा है जोकि अपने नाम की वजह से भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है ! अब इस गठबंधन और इसके नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा कि ये गठबंधन परिवारवाद और भ्रष्टाचार का अड्डा है यहां जो लोग हैं उनकी चिंता देश के लिए नहीं है बल्कि सालों से चले आ रहे अपने परिवार के साम्राज्य और जातिगत राजनीति करके अब तक जो मलाई खाते आए हैं उसकी है क्यूंकि वो खतरे में है !
इसलिए सब चोर मिलकर चौकीदार को ही चोर सिद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं !
देश के लोगों के साथ अन्याय किया इन लोगों ने : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमारे देश की क्षमता और सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है और अगर ये लोग चाहते तो हमारा देश पिछले 75 सालों में कहां से कहां पहुंच जाता लेकिन इन्होंने देश की जगह अपने परिवार को संपन्न बनाया और काला धन इकठ्ठा किया है और इनकी इसी परिवारवादी और भ्रष्टाचारी सोच ने देश का बहुत नुकसान किया है और देशवासियों के साथ धोखा किया है.
Read More: Oppenheimer controversy : संभोग के दौरान बांचा श्लोक ! लोगों का आरोप कि धार्मिक भावनाओं का बनाया जोक ! लेकिन एक सवाल और कि CBFC ने क्यों नहीं लगाई रोक ?
Comments (0)