बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस नेताओं पर करारा प्रहार किया है। साथ ही पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहनीं वाले बयान पर जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को करारा जवाब दिया है।
पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं…अरे पहना देंगे
पीएम मोदी ने फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान पाकिस्तान ने भी ‘चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।’ पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि, देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता। डरपोक प्रधानमंत्री देश चला सकता है क्या? पीएम ने आगे कहा कि, ये लोग इतने डरे हुए हैं कि, इनको रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। ऐसे लोगों को देश दे सकते हैं क्या? INDI गठबंधन के लोगों के कैसे-कैसे बयान आते हैं कि, पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं…अरे पहना देंगे…।
पीएम का RJD-CONGRESS पर हमला
इसके साथ पीएम ने आगे कहा कि, RJD के जंगल राज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था, ये NDA की सरकार है जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि, कांग्रेस और RJD का INDI गठबंधन समाज को आपस में लड़ाकर अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगा है।
Comments (0)