संसद में मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। आज भी संसंद में मणिपुर मामले पर हंगामा हुआ। संसद में मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही 2 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 12 तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मणिपुर पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है।
भाजपा ने संसदीय दल की बैठक बुलाई
विपक्षी पार्टियों के गठबंधन I.N.D.I.A ने संसद की कार्रवाई से पहले बैठक की। जिसमें मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा की गई। उधर भाजपा ने संसदीय दल की बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री मोदी भी इसमें मौजूद हैं। पीएम मोदी ने अपने सांसदों को सलाह देते हुए कहा कि विपक्ष का काम है प्रोटेस्ट करना। उन्हें करने दें और अपने काम पर ध्यान दें। हमें 2047 तक विकसित देश बनाना है। पीएम ने कहा कि विपक्ष दिशाहीन है उसने मन बना लिया है कि वह विपक्ष में ही रहना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि 2027 तक देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश की हर विधानसभा से एक अमृत कलश जिसमें मिटटी भरी होगी वह दिल्ली लाया जाएगा और दिल्ली में अमृतवन का निर्माण होगा।
177 नोटिसों पर चर्चा के लिए तैयार
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा, “सरकार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अत्याचार के 177 नोटिसों पर चर्चा के लिए तैयार है। पूरे देश में अगर महिलाओं के खिलाफ कोई अपराध है, तो सरकार चर्चा के लिए तैयार है। हमें इन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए।”
सांसद संजय सिंह मानसून सत्र के लिए निलंबति
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह संसद में मणिपुर पर चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की बात उठाई थी। वे सभापति जगदीप धनखड़ के पास जाकर बहस करने लगे। इसके बाद उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबति कर दिया गया। विपक्षी सांसदों ने इस फैसले के खिलाफ संसद में गांधी प्रतिमा के पास पूरी रात धरना दिया। आज भी इस मुद्दे को उठाया जा सकता है।
Read More: सीएम शिवराज सिंह सिवनी को देंगे कई सौगातें, मालवा में करेंगे भूमिपूजन, बनखेड़ी में होगा दूधी परियोजना का भूमिपूजन
Comments (0)