केंद्रीय मंत्री और मुंबई नॉर्थ से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल मुंबई के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। उधर, रायबरेली से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने भी वोट डाला। उधर, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी परिवार के साथ मुंबई में वोट डालने पहुंचे।
जम्मू-कश्मीर में मतदान जारी
जम्मू-कश्मीर के नौगाम में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आई। यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसी के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन प्रमुख उम्मीदवार हैं।
वोट डालने के बाद क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं विकसित औऱ मजबूत भारत चाहता हूं. मैंने इसी सोच के साथ वोट डाला।
परिणाम भी अच्छा होगा- केएल शर्मा
अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने 5वें चरण की वोटिंग से पहले कहा, जनता ने अच्छा साथ दिया है तो परिणाम भी अच्छा होना चाहिए. जो चीज जनता के मन में है वो जनता आज वोट करेगी और 4 को नतीजे आ जाएंगे. जब जनता चुनाव लड़ने लग जाती है तो चीजें बदल जाती है। क्योंकि आप जनता से झूठे वादे नहीं कर सकते हैं। जनता का विकास रुका है उसे शुरू किया जाएगा। राहुल गांधी जी ने कहा कि जो रायबरेली में होगा वही अमेठी में होगा इससे मुझे काफी बल मिला है।
Comments (0)