Udiapur: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की शुक्रवार को उदयपुर के गांधी मैदान में होने वाली सभा के लिए भंडारी दर्शक मंडप सज गया है। सभा में 50 हजार लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। सभा में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। जिले के 50 मंडलों से लेकर 2000 बूथ तक पार्टी की बैठकें हुई हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभा में लाने का लक्ष्य दिया गया है। उदयपुर के सभी विधायक और सांसद को भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शहर और देहात अध्यक्ष, पार्टी के सरपंच-प्रधान, जिला प्रमुख व अन्य नेताओं को भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया है।
बारिश के चलते बनाया गया वॉटर प्रूफ डोम बनाया
पार्टी ने शाह की सभा (Amit Shah) के लिए वॉटर प्रूफ डोम बनाया है। तीन डोम तैयार किए गए हैं, जिसमें बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। इसमें आगे की तरफ पार्टी के नेताओं के साथ विशिष्टजनों को बैठाया जाएगा। एक दिन पहले डाॅग स्क्वाॅयड ने भी सभा स्थल की जांच की।
25 से ज्यादा नेताओं को मंच पर बैठाएंगे
पार्टी ने सभा के लिए बड़ा मंच तैयार किया है। यहां 25 से ज्यादा नेताओं के बैठने की व्यवस्था होगी। अमित शाह के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजय राहटकर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सांसद अर्जुनलाल मीणा, सांसद दीया कुमारी सहित सभी वरिष्ठ व कुछ स्थानीय नेताओं को भी मंच पर बैठाया जाएगा।
भीड़ जुटाने के लिए कई कार्यक्रम
पार्टी ने सभा में भीड़ जुटाने के लिए उदयपुर (Amit Shah) में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। कार्यकर्ताओं ने शहर में पीले चावल बांटकर लोगों से सभा में पहुंचने की अपील की। इसके अलावा मोटरसाइकिल रैली और कमल मेहंदी कार्यक्रम कर लोगों को सभा में आमंत्रित किया है। पार्टी ने अमित शाह के स्वागत के लिए उदयपुर शहर के प्रमुख चैराहों पर पोस्टर, होर्डिंग और बैनर लगाए हैं। पिछोला झील पर गुरुवार को नौका विहार कर पार्टी की सह प्रभारी विजया राहटकर ने पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को सभा में आने का निमंत्रण दिया।
350 वाहनों से आएंगे लोग, मिलेंगे भोजन के पैकेट
सभा स्थल तक कार्यकर्ता व लोगों को लाने की व्यवस्था पार्टी नेताओं (Amit Shah) को दी गई है। 350 से ज्यादा बस व अन्य वाहनों से ये लोग सभा स्थल तक पहुंचेंगे। इस दौरान भोजन के पैकेट भी दिए जाएंगे।
इन पर भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी
पार्टी ने सांसद अमृत लाल मीणा, पांचों विधायक प्रताप लाल गमेती, बाबूलाल खराड़ी, धर्मनारायण जोशी, अमृत लाल मीणा और फूल सिंह मीणा के साथ भाजपा नेता हिम्मत सिंह झाला, प्रताप भील, नारायण लाल अहारी, शांति लाल चपलोत, शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, जिला देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चैहान के साथ अन्य नेताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी है।
Comments (0)