पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का मणिपुर की घटना पर फूटा गुस्सा। उन्होंने मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना में शामिल अपराधियों के लिए मौत की सजा की मांग की। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मणिपुर में पुरुषों के एक समूह द्वारा 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। 4 मई के इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ व्यक्ति एक समुदाय की 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं। मणिपुर में बीते ढ़ाई महीनों से दो समुदायों के बीच हिंसा हो रही है। इस हिंसा में कई लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं।
हरभजन ने किया ट्वीट
हरभजन ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘अगर मैं कहूं कि मैं गुस्से में हूं, तो यह कम होगा । मैं गुस्से से भरा हुआ हूं। मणिपुर में जो हुआ उसके बाद मैं शर्मिंदा हूं। अगर इस भयानक अपराध के अपराधियों को कानून के सामने नहीं लाया जाता और मौत की सजा नहीं दी जाती तो हमें खुद को इंसान कहना बंद कर देना चाहिए। अब बहुत हो गया है। सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। ’’
देश गुस्से में
इस घटना के बाद पूरे भारत में गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस मामले में मणिपुर की पुलिस ने कहा कि थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन मे अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या और सामूहिक बलात्कर के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस की तरफ से ये भी कहा जा रहा है कि दोषियों जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
अपराधियों को मिले मृत्युदंड
सीएम एन. बीरेन सिंह ने घटना को अमानवीय करार दिया और कहा कि अपराधियों को मृत्युदंड मिलना चाहिए। घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे मानवता के प्रति अपराध बताया और कहा कि उनकी सरकार इस जघन्य अपराध पर चुप नहीं रहेगी।
सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘ये बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार होना पड़ा है। सभी मुख्यमंत्रियों से कहता हूं कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करें। माताओं-बहनों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएं। इस देश में हिंदुस्तान के किसी भी कोने या किसी भी राज्य सरकार में राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून-व्यवस्था और बहनों का सम्मान प्राथमिकता है। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।’ पीएम मोदी ने कहा, किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है।
Comments (0)