लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही हैं। जहां विपक्ष के कई नेता सत्ताधारी बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। हाल ही के दिनों में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक रहे दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। अब इसी क्रम को बढ़ाते हुए आज साहब सिंह सैनी के साथ बहुत सारे अन्य नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया हैं।
कुछ लोग चले गए 2000 की नोट की तरह
वहीं अब यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कटाक्ष किया है। सपा प्रमुख ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि, कुछ लोग चले गए 2000 की नोट की तरह। इस ट्वीट के आने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की देखते ही देखते बाढ़ सी आ गई। जहां कुछ अखिलेश के पक्ष में रीट्वीट हुए तो कुछ ने सपा मुखिया को खरी-खोटी सुनाई। अब ऐसा माना जा रहा है कि, पूर्व सीएम यादव का यह ट्वीट उन बीजेपी नेताओं पर किया गया कटाक्ष है जो पिछले कुछ दिनों से बारी-बारी करके समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं।
साहब सिंह सैनी, राजपाल, सैनी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है
आपको बता दें कि, सोमवार को सपा पार्टी समेत दूसरे दल के अन्य नेता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। इसमें समाजवादी पार्टी के नेता साहब सिंह सैनी, राजपाल, सैनी, सुषमा पटेल,जगदीश सोनकर सहित लगभग 1 दर्जन लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इसके अलावा अंशुल वर्मा, पूर्व विधायक गुलाब सरोज,कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रही शालिनी यादव ने भी बीजेपी का दामन थामा। आपको बता दें कि, इन सभी को डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी की सदस्या दिलाई।
Comments (0)