भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर(New plan) रहे पहलवान आज शाम 6 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस पहुंचेंगे और समर्थन मांगेंगे।मामले को लेकर पहलवानों ने (New plan)एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी है। विनेश फोगाट ने कहा कि कनॉट प्लेस में सभी के सामने अपनी बात रखी जाएगी।उन्होंने ये भी कहा कि आने वाली 21 तारीख को पहलवान बड़ा फैसला ले सकते हैं। उन्होंने कहा, 9053903100 नम्बर जारी किया गया, जिस पर मिस कॉल देकर हमारा समर्थन करें।
जंतर मंतर से बाहर भी इस प्रोटेस्ट को लेकर जाएंगे
पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, हम चिट्ठी लिखकर इंटरनेशन ओलम्पियन्स से समर्थन की मांग करेंगे। जंतर मंतर से बाहर भी इस प्रोटेस्ट को लेकर जाएंगे। ये लड़ाई हर महिला खिलाड़ी की है। शाम को सीपी जाकर इसकी शुरूआत करेंगे। इसका ज्ञापन राष्ट्रपति, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी जिला मुख्यालय में देंगे।
बीजेपी महिला सांसदों को लिखेंगे लेटर
इससे पहले रविवार को पहलवान साक्षी मलिक ने कहा था, कल हम बीजेपी की महिला सांसदों को लेटर लिखकर उनसे मदद मांगेंगे। उनके घर पर लेटर पहुंचाएंगे. हमें सभी समाज के लोगों का समर्थन चाहिए। हम लोग जो आरोप लगा रहे हैं, वो सही हैं. इसलिए आप सभी लोग हमारे समर्थन में आएं.। विनेश फोगाट ने अपील की थी कि मंगलवार को सभी लोग अपने-अपने जिला मुख्यालय में जाकर ज्ञापन दें। हमारे समर्थन में 16 मई को सत्याग्रह करें।
READ MORE:MISSION-23:मिशन-23 की तैयारी, सुनील के सहारे जीतने की तैयारी, राजधानी में तैयार हुआ वार रूम
Comments (0)