सदन में हंगामा करने वाले सांसदों के निलंबन और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का मामला लगातार चर्चा में है। इसके कारण संसद की कार्यवाही बाधित हुई है। आज भी इन दोनों मुद्दों पर संसद में और संसद के बाहर हंगामा होगा।
सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष एकजुट
संसद के दोनों सदनों से अब तक विपक्ष के 143 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। इसके खिलाफ विपक्ष गुरुवार को प्रदर्शन करेगा। पहले विपक्ष के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास आएंगे। बैठक होगी। विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा बनेगी। इसके बाद संसद के विजय चौक तक मार्च निकाला जाएगा। इस पैदल मार्च में राहुल गांधी समेत अन्य नेता मौजूद रह सकते हैं।मिमिक्री कांड को भाजपा ने बताया बड़ा मुद्दा
वहीं मिमिक्री कांड में भाजपा ने आज देशभर में व्यापक प्रदर्शन करने का फैसला किया है।Read More: सोनिया गांधी समेत विपक्ष के इन नेताओं को भी भेजा गया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
Comments (0)