Jaipur: ट्रेन में सफर कर रहे एक नाइजीरियन नागरिक को कोटा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में पाया गया कि उसका वीजा खत्म हो गया है। यह नाइजीरियन राजधानी एक्सप्रेस से मुंबई से दिल्ली जा रहा था। रास्ते मे टीटीई ने टिकिट चेक करने के साथ वीजा चेक किया तो वह अवधिपार हो गया था। इसके बाद टीटीई ने आरपीएफ और अधिकारियों को इसकी सूचना दी। ट्रेन के कोटा पहुंचने पर उसे उतार लिया गया। इसके बाद जीआरपी ने इंटेलिजेंस एजेंसियों को इसकी सूचना दी।आगे की पूछताछ के लिए जांच एजेंसी उसे अपने साथ ले गई है। उसने बताया है कि 2017 में वह बांग्लवादेश से भारत आया था।
ट्रेन में सफर कर रहे एक नाइजीरियन नागरिक को कोटा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में पाया गया कि उसका वीजा खत्म हो गया
Comments (0)