लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं और जनता को संबोधित करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में आज पीएम मोदी ने बिहार के नवादा से नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, मोदी ने गारंटी दी थी कि देश को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाएंगे। देश को जो पहले आंख दिखाते थे, अब वे आटे के लिए भटक रहे हैं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के धारा 370 के बयान पर कहा, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी राजस्थान में आकर जम्मू कश्मीर की बात करते हैं। टुकडे-टुकडे गैंग के लोग ऐसी बात करते हैं। शहीदों का अपमान हम लोग सह नहीं सकते." दरअसल बीते दिन शनिवार को जयपुर में कांग्रेस के घोषणापत्र जारी होने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को निशाने पर लिया था।
लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं और जनता को संबोधित करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में आज पीएम मोदी ने बिहार के नवादा से नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, मोदी ने गारंटी दी थी कि देश को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाएंगे। देश को जो पहले आंख दिखाते थे, अब वे आटे के लिए भटक रहे हैं।
Comments (0)