पहलवानों के कथित तौर पर यौन शोषण मामले में घिरे बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह को जमानत मिलने पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने नाराजगी जताई है। मोइत्रा ने इसे लेकर एक ट्वीट किया जिसमें पूछा कि, इस तस्वीर पर पहलवान क्या सोचेंगे।
महुआ मोइत्रा ने साधा पीएम पर निशाना
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने इस ट्वीट में आगे बृजभूषण शरण सिंह की एक तस्वीर ट्वीट करके लिखा कि, यौन उत्पीड़न के एक आरोपी भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने कल इस प्रकार से विजयी और प्रसन्न मुद्रा में संसद में प्रवेश किया। TMC सांसद ने आगे लिखा कि, मैं मौन गुरु पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि, वह अपनी अंतरआत्मा से पूछें कि, पहलवानों को यह तस्वीर देखकर कैसा लगा होगा।
कोर्ट ने दी बृजभूषण शरण सिंह को जमानत
देश की राजधानी दिल्ली की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में कल यानी की गुरुवार को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर सुनवाई हुई। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनको 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। आपको बता दें कि, जमानत देते हुए अदालत ने शर्त रखी है कि, बृजभूषण सिंह बिना बताए देश के बाहर नहीं जाएंगे और गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे।
Comments (0)