दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (27 जून) को कहा कि देश की ईवी कैपिटल दिल्ली बन गई है। अभी तक सबसे ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन दिल्ली में ही खुले हैं। सीएम ने कहा कि आने वाला वक्त अब इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होगा। दिल्ली इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज दिल्ली में 42 और ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गए हैं।
आने वाला वक्त अब इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है। दिल्ली इस दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। आज दिल्ली में 42 और EV चार्जिंग स्टेशन शुरू। https://t.co/8n93aM7wuj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 27, 2023
ईवी वाहनों को तेजी से बढ़ावा दे रहा है दिल्ली: CM केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को 42 नए चार्जिंग स्टेशन चालू होने के मौके पर कहा कि अभी तक दिल्ली में केवल 11 ईवी चार्जिंग स्टेशन थे। डीटीएल की ओर से स्टेशन कुछ महीने पहले चालू किए गए थे। उसके बाद से दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत ईवी वाहनों को तेजी से बढ़ावा दे रहा है। इसका लाभ यह मिला है कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि के क्षेत्र में काफी बेहतर काम किया और नाम कमाया। लेकिन दिल्ली में प्रदूषण का समाधान निकालना काफी मुश्किल लग रहा था। दिल्ली की हवा में प्रदूषण बहुत ज्यादा था। लोग कहते थे इसका भी कुछ समाधान निकालिए।Read More: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कल दिल्ली में होगी कांग्रेस की बड़ी बैठक
Comments (0)