केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, PoK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे। बीजेपी नेता शाह ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता कहते हैं कि, पाकिस्तान का सम्मान करो क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। आज मैं कौशांबी की जनता को पूछने आया हूं कि, ये जो पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर है , वो भारत का है या नहीं है। भीड़ से सकारात्मक जवाब मिलने के साथ ही उन्होंने ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल बाबा आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते, पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम वो लेकर रहेंगे।
बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह ने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया। भारत रत्न नहीं दिया।
Comments (0)