प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे और ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर में केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का राज्य का यह तीसरा दौरा है। मोदी रूद्रपुर में चुनावी जनसभा के माध्यम से न केवल तराई और पहाड़ के मतदाताओं को एक साथ साधने की कोशिश करेंगे बल्कि तराई से सटे उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को भी संदेश देंगे।
उधर, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को मध्यप्रदेश के शहडोल और जबलपुर प्रवास के दौरान सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार नड्डा दो अप्रैल को सुबह जबलपुर में शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष और त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे और ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर में केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
Comments (0)