पीएम मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के 3 साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर पीएम मोदी ने 'पीएम श्री योजना' के तहत स्कूलों के लिए धनराशि की पहली किस्त जारी की। इस दौरान पीएम ने कहा कि, शिक्षा में देश की तकदीर बदलने की ताकत हैं।
ये शिक्षा ही है, जिसमें देश को सफल बनाया
अखिल भारतीय शिक्षा समागम में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, ये शिक्षा ही है, जिसमें देश को सफल बनाने और देश का भाग्य बनाने की सर्वाधिक ताकत है। आज 21वीं सदी का भारत जिन लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है, उनमें हमारी शिक्षा व्यवस्था का भी बहुत ज्यादा महत्व है। आप सभी इस व्यवस्था के प्रतिनिधि हैं, ध्वजवाहक हैं। समागम का हिस्सा बनना मेरे लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि 'विद्या के लिए विमर्श जरूरी होता है, शिक्षा के लिए संवाद जरूरी होता है। मुझे खुशी है कि अखिल भारतीय शिक्षा समागम के इस सत्र के जरिए हम विमर्श और विचार की अपनी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
आज हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 3 साल भी पूरे हो रहे हैं
पीएम ने कहा कि, आज हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 3 साल भी पूरे हो रहे हैं। देश भर के बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और अध्यापकों ने इसे एक मिशन के रूप में लिया और आगे भी बढ़ाया। मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि, जब 3 साल पहले जब हमनें घोषणा की थी, तो एक बहुत बड़ा कार्यक्षेत्र हमारे सामने था, लेकिन आप सभी ने NEP को लागू करने के लिए जो कर्तव्यभाव और समर्पण दिखाया, और खुले मन से नए विचारों और प्रयोगों को स्वीकार करने का साहस दिखाया ये वाकई अभिभूत करने वाला एवं नया विश्वास पैदा करने वाला है। जब युग बदलने वाले परिवर्तन होते हैं, तो वो अपना समय लेते हैं।'
Comments (0)