22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। वही इसको लेकर पूरे देश में भी बहुत उत्साह है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम को लेकर लगातार राजनीति भी खूब देखने को मिल रही हैं। वहीं, अन्य शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इनकार दिया है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शारदा मठ, द्वारका गुजरात शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का बड़ा बयान सामने आया है। शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा कि, सभी को प्राण प्रतिष्ठा में जाना चाहिए।
सभी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में जाना चाहिए
शारदा मठ, द्वारका गुजरात शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा कि, अयोध्या में सभी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमें नियंत्रण आया है। भीड़ होने के कारण जाना संभव नहीं हो रहा है। वहीं आगे निमंत्रण नहीं स्वीकार करने के सवाल पर सदानंद सरस्वती ने कहा कि, कोई नाराजगी, कोई विरोध नहीं है। श्रीराम का दर्शन करना सब चाहते हैं और यह अच्छा काम है। इसमें किसी को कोई विघ्न नहीं करना चाहिए।
पाठ्यक्रम में रामायण, गीता के श्लोक शामिल करना चाहिए
वहीं, चित्रकूट में आज राम वन गमन पथ की बैठक को लेकर शारदा मठ, द्वारका गुजरात शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव को मिलकर कोई अच्छा रास्ता निकालना चाहिए। अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि, एमपी में पाठ्यक्रम में रामायण, गीता के श्लोक शामिल करना चाहिए।
Comments (0)