मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने कैबिनेट बैठक में दीनदयाल रसोई योजना के साथ अब मामा की थाली योजना लाने की घोषणा की है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब गरीबों के लिए सस्ते दर पर थाली लाने की घोषणा किसी राज्य में की गई है। गरीबों के लिए सस्ती थाली लाने की घोषणा सबसे पहले तमिलनाडु में दिवंगत तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता ने की थी और उसके बाद कई राज्यों में ऐसी ही कई योजनाएं लागू की गई थी
पंजाब में 'साड्डी रसोई'
पंजाब सरकार ने 10 रुपये में गरीब लोगों को भरपेट खाना खिलाने के लिए 'साडी रसोई' नाम से योजना की शुरुआत की थी। कांग्रेस कार्यकाल में इस योजना के तहत 1 थाली में रोटी, सब्जी, दाल और चावल दिया जाता था। इसमें गरीबों को खाना सुबह 10 से 3 बजे तक ही दिया जाता था।
छत्तीसगढ़ में 'दाल-भात केंद्र
छत्तीसगढ़ में 'अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र' नाम से 2004 में रसोई योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 10 रु. में दाल-चावल, 15 रु. में दाल-चावल-सब्जी और 20 रु. में अचार और पापड़ के साथ में पूरी थाली दी जाती थी। छत्तीसगढ़ में साल 2019 तक यह योजना चल रही थी लेकिन बाद में बंद कर दी गई।
झारखंड में 'मुख्यमंत्री कैंटीन योजना'
झारखंड में मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के तहत 10 रुपए में गरीबों को खाना दिया जा रहा था। इस योजना में 10 रुपये में चावल, दाल, सब्जी के साथ अचार दिया जाता था।
आंध्र प्रदेश में 5 रुपये में नाश्ता
आंध्र प्रदेश में अन्ना कैंटीन योजना के अंतर्गत गरीबों को सिर्फ 5 रुपए में नाश्ता दिया जा रहा था। अगस्त 2019 के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया और उसके स्थान पर 'राजन्ना कैंटीन' नाम से नई योजना शुरू करने वाली है।
महाराष्ट्र में 'शिव भोजन थाली'
महाराष्ट्र में जब महाविकास अघाड़ी सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अम्मा कैंटीन की तर्ज पर शिव भोजन थाली लाने की शुरुआत की थी, जिसमें लोगों को सिर्फ 10 रुपए में भरपेट खाना दिया जा रहा था। 'शिव भोजन' थाली में 2 चपाती, 1 सब्जी, चावल, दाल और एक मिठाई दी जाने की घोषणा की गई थी।
दिल्ली में भी 10 रुपए में खाना
इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी आम आदमी कैंटीन लाने की बात कही गई थी, लेकिन ये योजना अभी तक अधर में लटकी हुई है। इसकी शुरुआत अभी तक नहीं हुई है। आम आदमी कैंटीन के तहत 5 रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में भरपेट खाना देने की बात कही गई थी। हालांकि उत्तरी और दक्षिणी नगर निगम दिल्ली ने कुछ समय के लिए 10 रुपए में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर थाली योजना शुरू की थी, लेकिन कुछ ही दिनों में यह बंद हो गई।
राजस्थान में 'अन्नपूर्णा रसोई योजना'
राजस्थान में जब वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थी तो उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत की थी, लेकिन इस योजना में भारी गड़बड़ी होने के बाद अन्नपूर्णा योजना को बंद कर दिया गया था। इस योजना को फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन यह योजना आज भी अधर में लटकी हुई है।
Comments (0)