शराब नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है। कोर्ट से लेकर सत्ता के गलियारों तक खूब बयान बाजी और चर्चाएं हो रही है। इसकी गूंज अन्य देशों में भी सुनाई दे रही है। विदेशों में रहने वाले आप के समर्थकों ने विरोध को लेकर योजना बनाई है। इसमें पोस्टर, बैनर तैयार किए गए हैं। अमेरिका में रहने वाले एक अन्य आप के समर्थन ने प्रदर्शन में अपने परिवार के साथ शामिल होने की रणनीति बनाई है। विरोध दर्ज कराने के लिए वे पोस्टर, पंपलेट लेकर सड़कों पर खड़े रहकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएंगे।
शराब नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है।
Comments (0)