कांग्रेस के द्वारा भारत-अमेरिका ड्रोन सौदे पर सवाल उठाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि, रक्षा सौदों में घोटाला करना विपक्षी दल के DNA का हिस्सा बन गया है। उसे हर जगह भ्रष्टाचार नजर आता है। वह रक्षा खरीद में भ्रष्टाचार के अतिरिक्त कुछ नहीं देख सकती है।
घोटाला कांग्रेस के DNA का हिस्सा
भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि, रक्षा और रणनीतिक विशेषज्ञों ने पीएम मोदी की ऐतिहासिक अमेरिका यात्रा के दौरान प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के फैसले का सर्वसम्मति से स्वागत किया है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, कांग्रेस सत्ता में रहने पर रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार करने और विपक्ष में रहते हुए देश और सैनिकों की सुरक्षा की कीमत पर उनका विरोध करने की इतनी आदी हो गई है कि, यह उसके DNA का हिस्सा बन गया है।
बीजेपी नेता ने साधा गांधी परिवार पर निशाना
बीजेपी नेता ने कांग्रेस से पूछा कि, ड्रोन खरीद के फायदे दुनिया को दिख रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि, कांग्रेस समझौते की आलोचना क्यों कर रही है? इसका कारण यह है कि, जो आदतन चोर होता है, उसे दूसरों में भी चोर दिखता है। 1952 के जीप घोटाले से लेकर बोफोर्स, पनडुब्बी, अगस्ता वेस्टलैंड तक-इसके घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है। आगे उन्होंने गांधी परिवार पर कटाक्ष कसते हुए कहा कि, लोग उन पर पिताजी, मामाजी और जीजाजी की अंगुलियों के निशान देख सकते हैं।
Comments (0)