पाकिस्तान से पब्जी वाले प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर से दो दिनों तक यूपी एसटीएफ की पूछताछ खत्म हो चुकी है। सीमा ने कहा, “मैं पाकिस्तान वापस भेजी गई तो मर जाऊंगी । वहां पर लोग मुझे मार देंगे। मैं पाक वापस नहीं जा सकती। पशुपतिनाथ मंदिर में ही मेरी शादी हुई। बगैर वीजा के आई हूं पर मोहब्बत में आई हूं। मुझे योगी जी और मोदी जी पर भरोसा है कि वो मुझे नहीं भेजेंगे। चाचा मेरे पैदा होने से पहले आर्मी में थे। मेरा भाई मजदूर है।”
पशुपतिनाथ मंदिर में नहीं हुई सीमा हैदर की शादी
नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक है। इसके साथ ही ये बात भी सामने आई कि सचिन और सीमा हैदर की शादी पशुपतिनाथ मंदिर में नहीं हुई थी। गौरतलब है कि सीमा हैदर को लेकर हुए कई खुलासे के चलते यूपी एटीएस की ओर से पूछताछ के लिए सीमा और सचिन को एक गुप्त जगह पर ले जाया गया था।‘पाकिस्तान वापस भेजा तो मैं मर जाऊंगी’
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने यूपी एटीएस की पूछताछ खत्म होने के बाद शुक्रवार (21 जुलाई) को नोएडा वापस आ गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मुझे पाकिस्तान वापस भेजा गया तो मैं मर जाऊंगी। सीमा ने कहा कि मैंने पशुपतिनाथ मंदिर में ही शादी की है। मैं झूठ नहीं बोल रही हूं। उसने कहा कि मुझे मोदी जी और योगी जी पर भरोसा है। वो मुझे वापस नहीं भेजेंगे।पैदा होने से पहले मेरे चाचा पाकिस्तान सेना में थे: सीमा हैदर
सीमा हैदर ने कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं किस बॉर्डर को पार करके हिंदुस्तान आई हूं। मेरे पुराने इंटरव्यू देख लीजिए। मुझे हिंदी पढ़नी नहीं आती तो मैं कैसे पढ़ती कि कहां से आई हूं। मेरे पैदा होने से पहले मेरे चाचा पाकिस्तान सेना में थे। इसमें मेरा कोई दोष नहीं है। मेरा भाई मजदूरी करता है।”Read More: BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह को जमानत मिलने पर भड़की TMC सांसद महुआ मोइत्रा
Comments (0)