देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत में भारी उछाल को लेकर आज यानी की मंगलवार को कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के कारण टमाटर के दाम बढ़ गए हैं।
टमाटर की कीमत को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी के 5 साल पुराने एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा कि, पीएम ने टोमैटो (टमाटर), अनियन (प्याज) और पटैटो (आलू) को टॉप प्राथमिकता बताया था। लेकिन उनकी ( पीएम मोदी ) गलत नीतियों के कारण पहले टमाटर सड़क पर फैंका जाता है, फिर 100 रुपए किलो बिकता है।
टमाटर की कीमत 120 रुपए प्रति किलोग्राम है
आपको बता दें कि, इन दिनों देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 100 से लेकर 120 रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई है। इंदौर में मांग के मुकाबले कम आपूर्ति के चलते टमाटर का खुदरा भाव बढ़कर 110 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। गोरखपुर में टमाटर की कीमत मार्केट में 160 रुपए से लेकर 180 रुपए किलो तक पहुंच गया।
Comments (0)