प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ गए हैं। बिहार के नवादा में चुनाव प्रचार करने के बाद वह पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी पहुंच गए। उन्होंने यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में पूरा देश कह रहा है कि 'फिर एक बार, मोदी सरकार'। यह चुनाव केवल संसद सदस्य चुनने के लिए नहीं है। यह चुनाव मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। आपको यह मालूम है कि केंद्र सरकार जितनी मजबूत होगी। दुनिया का भारत पर भरोसा उतना ही मजबूत होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहलों को लागू नहीं करती है। वे लोगों का पैसा लूटते हैं। हम राज्य को धन दे रहे हैं, फिर भी लाभ बंगाल में इच्छित लाभार्थियों तक नहीं पहुंचता है। देश के हर गरीब का सशक्तिकरण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर यहां की TMC सरकार ब्रेक लगा देती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ गए हैं। बिहार के नवादा में चुनाव प्रचार करने के बाद वह पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी पहुंच गए। उन्होंने यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
Comments (0)