प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पुणे के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। खास बात यह है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं और वे ही पीएम मोदी को सम्मानित करेंगे।
देश की सियासत के मौजूदा हालात में पीएम मोदी और शरद पवार का एक ही मंच पर होना पूरे देश में कौतूहल का विषय बना हुआ है। खासतौर पर विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की इस पर नजर रहेगी।
विपक्ष दलों के कुछ नेता चाहते हैं कि शरद पवार को इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। भतीजे अजित पवार की पार्टी में बगावत के बाद शरद पवार की पकड़ कमजोर पड़ी है। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है और समय-समय पर कहा है कि वे पार्टी को एक बार फिर खड़ा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पुणे के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। खास बात यह है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं और वे ही पीएम मोदी को सम्मानित करेंगे।
Comments (0)