कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई दिल्ली की रहने वाली अवीवा बेग से हो गई है। दोनों परिवारों की सहमति से यह कार्यक्रम बेहद निजी माहौल में आयोजित किया गया, जिसमें सिर्फ करीबी सदस्यों ने शिरकत की। माना जा रहा है कि जल्द ही शादी की तारीख का भी औपचारिक ऐलान किया जाएगा। रेहन और अवीवा लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और गहरा विश्वास व समझ उनके रिश्ते की आधारशिला है।
अवीवा बेग—क्रिएटिव दुनिया की युवा और प्रतिभाशाली हस्ती
अवीवा बेग पेशे से फ़ोटोग्राफ़र और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से की और आगे चलकर ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज़्म में डिग्री प्राप्त की। अवीवा सिर्फ रचनात्मक दुनिया तक सीमित नहीं रहीं—वे राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। उनकी तस्वीरें रोजमर्रा की ज़िंदगियों की अनकही कहानियों को सादगी और गहराई के साथ बयान करती हैं।
रेहान वाड्रा—लेंस के पीछे से दुनिया को देखने वाले कलाकार
रेहान वाड्रा एक विज़ुअल आर्टिस्ट हैं और बचपन से ही फोटोग्राफी को अपनी अभिव्यक्ति का साधन बनाए हुए हैं। उनके पोर्टफोलियो में वाइल्डलाइफ़, स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी शामिल हैं। एक आंखों की चोट के बाद उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी पर अधिक काम करना शुरू किया, जहाँ प्रकाश और अंधकार के संतुलन ने उनके विज़न को नई दिशा दी। अपनी मां प्रियंका गांधी से प्रेरित रेहान कला के माध्यम से जीवन के विविध रंगों को कैद करने का प्रयास करते हैं।
Comments (0)