दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं। दोनों ही पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जहां आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। आज आप सांसद संजय सिंह ने जेल से बाहर आने के बाद कई खुलासे किए तो वहीं बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी नेता मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी और उसके जेल में बंद नेताओं पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी सांसद ने शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शायराना अंदाज में घेरते हुए कहा कि, दिल्ली में खोलनी थी पाठशाला, लेकिन तुमने खोलना शुरू कर दिया मधुशाला।
बीजेपी को शराब घोटाले पर एक श्वेत पत्र लाना होगा
उन्होंने आगे कहा कि, ऐसा लगता है कि, बीजेपी को दिल्ली के शराब घोटाले पर एक श्वेत पत्र लाना होगा और मुझे विश्वास है कि, हम सब कुछ स्पष्ट करने के लिए ऐसा करेंगे। सबसे पहले उन्होंने ( केजरीवाल ) दिल्ली को लूटा और फिर सरकारी फंड से शराब नीति का मामला लड़ने के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये और चाहिए।
संजय सिंह ने चौंकाने वाला दावा किया
वहीं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने चौंकाने वाला दावा किया। संजय सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, शराब घोटाला बीजेपी ने किया है। केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साजिश की गई है। बीजेपी के बड़े नेता साजिश में शामिल है। शराब घोटाला बीजेपी ने किया है.साजिश के तहत केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है।
Comments (0)