कर्नाटक की सिद्दरमैया सरकार ने 'अन्न भाग्य' योजना में अतिरिक्त 5 किग्रा चावल की जगह पर गरीब लाभार्थियों को 34 रुपये प्रति किलो के हिसाब से पैसा देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य की कांग्रेस सरकार ने बताया है कि, धन वितरण एक जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने बताया कि, फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (FCI) की चावल की मानक दर 34 रुपये प्रति किग्रा है। हमने चावल प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन कोई संस्था हमें चावल की आवश्यक मात्रा की आपूर्ति करने के लिए आगे नहीं आई।
सिद्दरमैया सरकार ने 'अन्न भाग्य' योजना में अतिरिक्त 5 किग्रा चावल की जगह पर गरीब लाभार्थियों को 34 रुपये प्रति किलो के हिसाब से पैसा देने का निर्णय लिया है।
Comments (0)