जुलाई आने वाला है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने बैंकों में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। जुलाई में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे यानी आपको पहले ही अपने बैंकिंग कामकाज निपटाने होंगे। हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग त्योहारों और कार्यक्रमों के चलते रहेगी। ये छुट्टियां अलग-अलग दिन होंगी। ऐसे में जानिए जुलाई में किस किस दिन बैंक में छुट्टी रहेगी
2 जुलाई
रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे
5 जुलाई
गुरु हरगोबिंद जी की जयंती पर जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी
6 जुलाई
मिजो हेमिछे इनसुईखावम पॉल दिवस के चलते मिजोरम में बैंक नहीं खुलेंगे
8 जुलाई
साप्ताहिक अवकाश (दूसरे शनिवार के कारण) के चलते देश भर के बैंकों में अवकाश रहेगा
9 जुलाई
रविवार की छुट्टी रहेगी
11 जुलाई
केर पूजा की वजह से त्रिपुरा जोन के बैंक बंद रहेंगे
13 जुलाई
भानू जयंती पर सिक्किम में बैंकों में छुट्टी रहेगी
16 जुलाई
रविवार की छुट्टी रहेगी
17 जुलाई
यू टिरॉट सिंग डे की वजह से मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
21 जुलाई
द्रुपका शे-जी की वजह से सिक्किम जोन में बैंक नहीं खुलेंगे
22 जुलाई
चौथा शनिवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी
23 जुलाई
रविवार की छुट्टी रहेगी
28 जुलाई
जम्मू-कश्मीर में आशूरा की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे
29 जुलाई
मुहर्रम के चलते उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, त्रिपुरा, मिजोरम, बिहार, झारखंड, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
30 जुलाई
रविवार की छुट्टी रहेगी.
Comments (0)