मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है। वहीं इस मामले पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने RSS और पीएम मोदी पर हमला बोला है। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, नरेंद्र मोदी और बीरेन सिंह या निचले स्तर का कोई भी संघी हो, उसे भारत के लोगों से मतलब नहीं, ऐसे में भारत की छवि की ज्यादा चिंता होती है।
AIMIM चीफ का पीएम और सीएम पर तंज
AIMIM चीफ ने आगे कहा कि, वे (BJP) चाहते हैं कि, हम उनकी विफलताओं पर सवाल उठाने के लिए खुद को दोषी मानें। उनकी असफलताओं से हमारा नाम खराब होता है, न कि हमारे सवाल पूछने से। उन्होंने कहा कि, मानवीय गरिमा सम्राट के लिए किसी कथित शर्मिंदगी से बड़ी नहीं है।
जो भी लोग इस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी
हैदराबाद के सांसद ने आगे कहा कि, वीडियो सामने आने के बाद राज्य की छवि खराब हुई है, उन्होंने कहा कि, इसे लेकर वह राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं सीएम ने इस मामले को लेकर कहा कि, यहां के लोग मां-बहनों का बड़ा सम्मान करते हैं, महिलाओं को अपनी मां मागते हैं, मगर उपद्रवियों ने ऐसा काम कर दिया है कि, हमारी छवि खराब हो रही है। हम इसकी निंदा करते हैं। जो भी लोग इस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।
Comments (0)