मणिपुर मामले को लेकर लगातार विपक्ष सरकार को घेर रहा हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने कहा कि, पीएम मोदी को संसद के अंदर भी मणिपुर मुद्दे पर बात करनी चाहिए, क्योंकि देश को इसका इंतजार हैं। संसद की कार्यवाही शुरु होने से ठीक पहले कांग्रेस ने कहा कि, इस वक्त पूर्वोत्तर का यह प्रदेश पीएम मोदी के बयान का इंतजार कर रहा है और पूरा देश उनकी तरफ देख रहा हैं।
INDIA की मांग है कि, मणिपुर मामले पर सदन में चर्चा हो
कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा कि, विपक्षी गठबंधन INDIA की यह भी मांग है कि, समाधान की सामूहिक इच्छा को व्यक्त करने के लिए सदन में चर्चा हो। इस मामले को लेकर विपक्ष संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध-प्रदर्शन कर सकते हैं। कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर लिखा कि, आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन हैं। इंडिया की मांग साफ है कि, मणिपुर में हुई भयानक घटनाक्रम पर पीएम को सदन में अपनी बयान देना चाहिए। इसके बाद ही हमारी पीड़ा, दुख और समाधान की सामूहिक इच्छा को व्यक्त करने के लिए चर्चा हो।
उम्मीद है, पीएम जिम्मेदारियों से भागेंगे नहीं
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने आगे बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, उम्मीद है कि, पीएम मोदी अपनी जिम्मेदीरियों से भागने के लिए ड्रामा नहीं करेंगे, जैसे की वह ऐसे मौंको पर अक्सर करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, इनकार करना, तथ्यों को जोड़-मरोड़कर पेश करना, ध्यान भटकाना, बदनाम करना पीएम की आदत हैं।
Comments (0)