संसद की सुरक्षा सेंध मामले में सभी छह आरोपियों सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम, ललित झा, विशाल, अमोल शिंदे का साइको एनालिसिस टेस्ट हुआ है। सूत्रों ने बताया कि साइको एनालिसिस टेस्ट के साथ ही LVA (Layered Voice Analysis) भी आरोपियों के हुए हैं। सूत्रों ने बताया, यह टेस्ट NFSU (नैशनल फरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी) में हो रहे हैं। फरेंसिक जांच टीम से जुड़े सूत्रों ने यह पता चल सका। उन्होंने बताया कि LVA वो टेस्ट है जिसे आमतौर पर इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद और एफबीआई जैसी एजेंसियां यूज करती हैं
क्या और कैसे होता है साइको एनालिसिस टेस्ट?
साइको एनालिसिस टेस्ट आरोपी की आदतों, उसकी समझ और उसके व्यवहार को जानने के लिए करवाया जाता है। सूत्रों ने बताया कि यह दोनों टेस्ट गुरुवार से शुरू हुए हैं। जो कि शुक्रवार तक जारी रहे। मुमकिन है कि कुछ नए खुलासे की असलियत जानने के लिए शनिवार को भी टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है। किसी एक शख्स का साइको एनालिसिस टेस्ट करने में ढाई से तीन घंटे लगते हैं।
मास्टरमाइंड ललित झा ने किए कई आश्चर्यजनक खुलासे
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को दोनों टेस्ट से गुजरना पड़ा है। शुक्रवार शाम तक सभी आरोपियों के यह टेस्ट लगभग फाइनल स्टेज में थे। इस दौरान मास्टरमाइंड कहे जा रहे ललित झा ने कई बड़े खुलासे किए हैं। साइको एनालिसिस टेस्ट के दौरान ललित झा ने माना कि वह अपने संगठन को नैशनल लेवल पर बड़ा बनाना चाहता था। कई अन्य खुलासे भी आरोपी ने किए हैं।
Comments (0)