केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की। इस दौरान उन्होंने राज्य की ममता सरकार को मीडिया के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करने की नसीहत दी है।
बीजेपी नेता ने ममता सरकार पर बोला हमला
आपको बता दें कि, राज्यसभा में TMC सांसद डोला सेन के एक सवाल के जवाब में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, पश्चिम बंगाल इकलौता प्रदेश है, जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। राज्य में बीते 8 सालों में पत्रकारों पर हमले की बाढ़ आ गई है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, वह भी तब, जब गृह मंत्रालय ने परामर्श जारी कर राज्यों को ऐसे हमलों का संज्ञान लेने का निर्देश दिया है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के भी तमाम प्रयासों के बावजूद ऐसी घटनाएं नहीं रुक रहीं।
नाम बड़े और दर्शन छोटे - ठाकुर
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान उपराष्ट्रपति धनकड़ की मिमिक्री के मामले में विपक्ष और खासतौर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तीखी आलोचना की। बीजेपी के दिग्गज नेता ठाकुर ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, इस घटना ने पूरे देश को शर्मशार किया है। राहुल गांधी की तरफ से मिमिक्री का वीडियो बनाए जाने को शर्मनाक बताते हुए ठाकुर ने कहा कि, इन्होंने साबित किया है कि, इनके नाम बड़े और दर्शन छोटे हैं।
Comments (0)